Sidhi: अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही, संक्रामक बीमारियों को दे रहे आमंत्रण
Sidhi: जहां एक ओर सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं और उनका सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके इसके लिए कई तरीके से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
Report by Anju Verma. Sidhi
Sidhi: लेकिन! वहीं एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से विभिन्न प्रकार की गंभीर एवं संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जनसामान्य को शासकीय सुविधाओं का न तो लाभ मिल पा रहा है, और न ही लोग स्वस्थ रह पा रहे हैं।
Solar: सोलर पैनल लगवाने हेतु पाएं सरकारी मदद
Sidhi: यदि हम बात करें मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट की तो जहां एक ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में न ही पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था है और न ही वेस्टेड मेडिसिन का सही तरीके से निपटान किया जाता है।

Sidhi: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में दवाओं के उपयोग के उपरांत निकलने वाला सारा कचरा एकत्र करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे दीवार के किनारे अनाज एवं खाद गोदाम के सामने फेंक दिया जाता है।
Telecom: सीधी जिले के अधिकांश मोबाइल टावर की एविएशन लाइट खराब
Sidhi: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट के पीछे स्थित रासायनिक खाद के गोदाम के सामने ही सड़क किनारे पर अस्पताल से निकलने वाला वेस्टेड मेडिसिन फेंके जाने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर होती है।
Sidhi: अपने आप को समाजसेवी कहने वाले स्थानीय समाजसेवी एवं स्थानीय नेता व नगरीय प्रशासन सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी भी यह सब देखकर अनजान बने बैठे हुए हैं।
Sidhi: चुरहट में फिर बजने लगे तेज आवाज में लाउडस्पीकर
Sidhi: हालांकि अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस विषय में कब संज्ञान लेते हैं? क्या अस्पताल से निकलने वाला वेस्टेड मेडिसिन का निपटान सही तरीके से किया जाएगा?
Sidhi: चुरहट बाजार का नाला संक्रामक बीमारियों को दे रहा आमंत्रण
बहरहाल; जो भी हो, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर कोई कार्रवाही होगी या नहीं? यह एक जांच का विषय है। लेकिन! अस्पताल से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु कोई उपाय किए अब तक नहीं किए गए हैं।