Sidhi: कागजों में चल रही स्वच्छता, नाले में भरी गंदगी
सरकार द्वारा जहां एक ओर देश भर को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शासकीय कर्मचारियों द्वारा कागजों में स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है।
Report by Anju Verma.
Bureau Chief, Sidhi
Sidhi: हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत नगर परिषद चुरहट क्षेत्र के बाजार में स्थित नाले की, जिसमें सारे नगर कि गंदगी बह कर जाती है।
Sidhi: धार्मिक स्थलों में तेज आवाज में फिर बजने लगे लाउड स्पीकर
Sidhi: चुरहट नगर के बाजार में स्थित यह नाला वर्षों से साफ न किए जाने के कारण आधे से अधिक नाला पूरी तरह से भर कर पट चुका है। और पानी चोक होने से दुर्गंध आती रहती है।

Sidhi: यह नाला स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वच्छ न कराए जाने के कारण जहां एक ओर दुर्गंध छोड़ रहा है,वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रकार कि संक्रामक बीमारियों को जन्म दे रहा है।
SIDHI: मोबाइल टावर की एविएशन लाइट खराब, विभाग मौन
Sidhi: हालात ऐसे हो चुके हैं कि सभी व्यापारी एवं स्थानीय जन दुर्गंध में जीने को मजबूर हो चुके हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि नगरीय प्रशासन को इस विषय में ज्ञात न हो।
Bageshwar dhaam: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का अद्भुत और अनोखा भक्त
Sidhi: नगर अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय एवं समस्त पार्षदों सहित नगर परिषद के सी. एम. ओ. और राजस्व संबंधी अधिकारी तहसीलदार व एस. डी. एम. को भी इस विषय की पूर्णरुपेण जानकारी है।
Sidhi: लेकिन! मजाल क्या कि कोई भी इस विषय पर संज्ञान लेते हुए साफ सफाई का कार्य करवाए और दुर्गंधयुक्त नाले से फैलने वाली बीमारियों से नगरवासियों को मुक्ति दे सके।
Sidhi: चुरहट नगर में स्वच्छता के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों को मानो लकवा मार जाता है। जिस कारण चुरहट नगर में जहां तहां गंदगी फैली नजर आती है।
Solar: घर में सोलर पैनल लगवाने हेतु पाएं सरकारी मदद
कागजों में स्वच्छता के नाम पर सदैव राशि आहरित कर लेने वालों को जरा भी लाज शर्म नहीं आती है कि नगर वासियों को गंदगी से निजात दिला सकें।
बहरहाल अब देखना यह है कि नाले की साफ सफाई का कार्य कब तक में करवाया जाता है? क्या लोगों को गंदगी से निजात मिल पाएगी या फिर नाले में लगातार कचरा गिरता रहेगा?