सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम देवी निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से वार कर जान लेने की कोशिश की। आनन फानन में वृद्ध व्यक्ति को उसके बेटे से बचकर जिला चिकित्सालय सीधी लाया गया और बहरी पुलिस को सूचित करके आरोपी व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया।
घायल वृद्ध व्यक्ति का नाम बाल गोविंद कुशवाहा, उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना बहरी है। जिसे संपत्ति विवाद को लेकर घायल वृद्ध व्यक्ति के पुत्र ने ही सर में कुल्हाड़ी से वार करके घायल कर दिया है। आरोपी पुत्र का नाम जवाहरलाल कुशवाहा उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेते हुए मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हालांकि पिता पुत्र में संपत्ति को लेकर हुए विवाद में क्या और कितनी सच्चाई है? यह एक जांच का विषय है। परंतु अब देखना यह है कि इस मामले की जांच कब तक में पूरी होगी और दोषी पर कोई कठोर कार्रवाई होगी या नहीं।