Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBharatSolar: घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए पाएं सरकारी मदद 

Solar: घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए पाएं सरकारी मदद 

-

Solar: जानिए क्या है पूरा नियम?

Solar: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के युग में लोग कितनी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं और इस बीच सबसे मुश्किल काम है बिजली को मेंटेन रखना।

Supriya Suraj Gupta jabalpur 

Solar: हमारी जिंदगी में बिजली की बहुत अधिक जरूरत है, लेकिन! हम यह भी जानते हैं कि इसको कितनी तेजी से खर्च किया जा रहा है। और अगर बिजली इसी रफ्तार में खर्च की गई तो हमें आने वाले वक्त में बिजली के लिए तरसना होगा।

Churhat: एन एच 39 चुरहट किनारे स्थित किराना दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख 

Solar: इसीलिए हमारे देश में कई जगहों पर सोलर पैनल (solar Panel) का उपयोग हो रहा है, जो हमें सूर्य की मदद से बिजली प्रदान करती है। जिससे हमारे देश में अकेले सौर ऊर्जा के कारण अनुमानित 20% की बिजली की मात्रा बचाई जा सकती है।

Solar
साभार गूगल

Solar: अगर हम काम करते हैं तो सबसे ज्यादा हमारे लिए इंपॉर्टेंट हमारे मोबाइल फोन सहित अन्य विद्युत उपकरण होते हैं। जिनका उपयोग भी हम बिजली के माध्यम से करते हैं।

Solar: जैसा कि हमें पता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में इस योजना की शुरुआत की थी। उन्होंने सूर्य से मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी और उन्होंने दावा किया था कि वह हर एक इंसान को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे।

Rampur Naikin: आरोप: पटवारी ने जमीन के नामांतरण हेतु मांगा ₹5000/- की रिश्वत 

Solar: इसके लिए आपको अपने छत पर सोलर पैनल की सीट बिछवानी पड़ेगी, इसके लिए सरकार ने आपको सब्सिडी देने का वादा किया है। सब्सिडी की रकम 78000 रुपए तक रखी गई है। इस योजना का लाभ हम सभी योग्य लाभार्थी उठा सकते हैं; इस योजना के पैसे आपको कैसे और कब तक मिलेंगे? आज हम इस पर बात करेंगे।

Churhat: लोकायुक्त पुलिस ने नगर परिषद चुरहट के लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

Solar: इस योजना के तहत 2 किलो वाट तक बिजली का उत्पादन के लिए लागत 60% और 2 से 3 किलोवाट बिजली उत्पादन क्षमता के लिए पैनल की लागत 40% सब्सिडी के रूप में सरकार आपको देगी। सब्सिडी सीमा 3 किलो वाट तक सीमित रखी गई है और पैनल की लागत के हिसाब से यह सब्सिडी होगी।

Solar: जिनमें से 1 किलो वाट के लिए ₹30000, इसके अलावा आपको 2 किलो वाट के लिए ₹60000 और यदि 3 किलो वाट या उससे ज्यादा है तो उसके लिए सोलर पैनल लगवाने हेतु 78000 की सब्सिडी मिलेगी।

Anganwadi: दुर्दशा का दंश झेल रहे सीधी जिले के आंगनबाड़ी केंद्र 

Solar: सरकार ने 2024 के बजट के अनुसार 1 करोड़ परिवार को 300 यूनिट बिजली देने के लिए भी कहा था। अगर आप यह योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप अपने आस पास के ऑनलाइन शॉप में जा के ऑनलाइन आवेदन करिए।

Solar: अगर सरकार को लगेगा कि आप इसके काबिल है, तो सरकार आपसे आपके बैंक खाते की जानकारी मांगेगी और इसके बाद आप तक पैसा पहुंचने में 30 दिन का समय लगेगा।

सुभाष कुमार पाण्डेय
सुभाष कुमार पाण्डेयhttp://hindmirror.in
प्रधान संपादक (Hind Mirror)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here