Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBharatSidhi: नगर में ठेला व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

Sidhi: नगर में ठेला व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

-

Sidhi: प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध उठाई आवाज

 

 

Sidhi: सीधी जिला के अस्पताल तिराहा के जेस्ट सामने ठेला लगाने वाले व्यापारियों के अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका ने जैसे ही कार्यवाही शुरू की, वैसे ही व्यापारियों द्वारा विरोध शुरू हो गया।

Report by Radha Tiwari, Sidhi.

News: जानिए माता पिता की संपत्ति में पुत्री का कितना अधिकार…?

Sidhi: प्रभावित ठेला व्यापारियों ने प्रिंस लॉज के सामने मुख्य सड़क पर ठेला खड़ा करके आवागवन को पूरी तरह से रोक दिया गया। वहीं ठेला व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर नगर पालिका के द्वारा तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस के साथ ही यातायात थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंची और फुटपाथी ठेला व्यापारियों से बातचीत करके चक्का जाम विरोध प्रदर्शन को खत्म करने की पहल की।

Krishna: बागेश्वर धाम सरकार का अद्भुत और अनोखा भक्त 

Sidhi: वहीं नगर पालिका की ओर से ठेला व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि उन्हें ठेला लगाने के लिए बस स्टैंड में पर्याप्त जगह दी जा रही है, ठेला व्यापारी वहां जाकर अपना व्यापार कर सकते हैं। वही ठेला व्यापारियों का कहना है कि वह अपना कारोबार मुख्य सड़क के सामने ही करेंगे; ठेला व्यापारी पार्किंग स्टैंड में जाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे।

Sidhi
साभार गूगल

Sidhi: जिसके बाद नगर पालिका की ओर से व्यापारियों को एक महीने की मोहलत दी गई है और उन्हें समझा दिया गया है कि वह मुख्य सड़क से 5 फीट की दूरी में ही अपना ठेला लगाएंगे। तब कहीं जाकर के विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Solar:  घर में सोलर पैनल लगवाने हेतु पाएं सरकारी मदद 

Sidhi: दोपहर लगभग 12:00 बजे से ठेला व्यापारियों का चक्का जाम विरोध प्रदर्शन मुख्य सड़क पर ही शुरू हुआ। पुलिस एवं नगर पालिका के समझाने के लगभग आधे घंटे बाद ही यह चक्का जाम समाप्त कर दिया गया। यह सब समझने के बाद भी कुछ ही देर में ठेले वाले अपना ठेला सजा करके फिर से रोड के किनारे खड़े हो गए।

सुभाष कुमार पाण्डेय
सुभाष कुमार पाण्डेयhttp://hindmirror.in
प्रधान संपादक (Hind Mirror)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here