Sidhi News: सीधी सांसद एवं विधायक ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
Anju Verma, Sidhi
Sidhi News: सीधी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। ऐसे में लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ राजेश मिश्रा एवं सीधी विधायक रीती पाठक द्वारा भाजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर सीधी नगर के गोपाल दास मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर परिसर को स्वच्छ किया एवं विधिवत फोटो खिंचवाई।
इन्हें भी देखें : जमीन खोदकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला नवजात शिशु का शव
गोल्डन ज्वेलर्स सीधी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप
Sidhi News: लोकसभा क्षेत्र सीधी के सांसद राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि स्वच्छता का लोग महत्व समझें और अपने जीवन में इसे लागू करें। सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है।
इन्हें भी देखें : जिले में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
Sidhi News: वहीं सीधी विधायक रीती पाठक ने बताया है कि महात्मा गांधी स्वच्छता को लेकर अपने नियमों के पाबंद थे, वे स्वच्छता आग्रही के रूप में जाने जाते हैं। सीधी विधायक रीति पाठक ने आगे कहा कि स्वच्छ मन, शरीर एवं बुद्धि के साथ अपने आसपास के सारे परिसर को भी स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता के बने रहने से ही कई सारी घातक बीमारियां दूर हो जाती हैं।
Sidhi News: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर वर्ष स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाता है। जिसमें सभी भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इसके साथ ही वे किसी एक स्थान को चिन्हित कर वहां पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई करते हैं और स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा मनाते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो एवं वीडियो पोस्ट कर लोगों को बधाई दी जाती है और सभी कार्यकर्ता अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। भले ही वे दूसरे दिन से सारी स्वच्छता को भूल जाएं।
Sidhi News: इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य इंद्र शरण सिंह चौहान, मऊगंज जिला संगठन प्रभारी के के तिवारी, जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य सभी पदाधिकारी अपने कार्यकर्ता गणों के साथ उपस्थित रहे।