Sidhi News: तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम पोस्ता का मामला
Sidhi News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि किसानों एवं भूस्वामियों सहित अन्य लोगों को राजस्व से संबंधित किसी भी मामले को लेकर इधर उधर भटकना न पड़े।
News: जानिए माता पिता की संपत्ति में पुत्री का कितना अधिकार?
Sidhi News: ऐसे में फिर भी राजस्व विभाग के कार्यों से परेशान परेशान व्यक्ति आए दिन मिल ही जाते हैं, जहां लोगों के द्वारा तरह तरह के आरोप राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लगाए जाते हैं।
Crime: घुनघुटी में सुखी नामक व्यक्ति बना सट्टा किंग
Sidhi News: राजस्व विभाग की करतूतों से संबंधित ऐसा ही एक मामला रामपुर नैकिन तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोस्ता से निकल कर सामने आया है। आरोप है कि पटवारी सुनील जाटव के द्वारा फौती नामांतरण हेतु ₹5000/- के रिश्वत की मांग की जा रही है।
Sidhi News: ग्राम पोस्ता निवासी व्यक्ति रवि प्रकाश सोनी ने जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन सौंपते हुए न्याय की मांग की है।
Sidhi News: मीडिया को जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता रवि प्रकाश सोनी ने कहा है कि पिता जी के देहांत के उपरांत फौती नामांतरण हेतु आवेदन किया गया था, जिसकी कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी अब तक जमीन का फौती नामांतरण नहीं किया गया।
Anganwadi: दुर्दशा का दंश झेल रहे सीधी जिले के आंगनबाड़ी केंद्र
Sidhi News: शिकायतकर्ता रवि प्रकाश सोनी ने आगे यह भी कहा है कि परेशान होकर मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मामले की शिकायत कर दी गई। शिकायत करने के बाद सुनील जाटव पटवारी ने फोन के माध्यम से मुझे धमकी दी है कि “₹5000/- दो और अपना काम करवाओ, शिकायत वापस ले लो; अन्यथा बहुत पछताओगे।”
Churhat: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 14 गोवंशों को कुचला, मौत
Sidhi News: हालांकि इस मामले में कितनी सत्यता है यह एक जांच का विषय है। परंतु! पूरे प्रदेश में साइबर तहसील होने के बाद भी यदि इस प्रकार से मामले सामने आते हैं तो लोगों का काम कैसे हो पाएगा? क्या भूमि से जुड़े मामलों में अब भी लोगों को भटकना ही पड़ेगा?