Sidhi: प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
Sidhi: सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है, परंतु! फिर भी सीधी जिले के चुरहट नगर में आए दिन देखने को मिल रहा है कि धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर के माध्यम से इबादत/पूजा किए जा रहे हैं।
Solar: घर में सोलर पैनल लगवाने हेतु पाएं सरकारी मदद
Sidhi: ऐसे में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है तो वही सरकार के आदेश को ठेंगा भी दिखाया जा रहा है, लेकिन! नगरीय प्रशासन है कि इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।
Sidhi: सीधी जिले के अधिकांश मोबाइल टावर की एविएशन लाइट खराब
Sidhi: नगरीय प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रतिबंधित क्षेत्रों से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को हटवाने का कार्य करें, परंतु! फिर भी नगरीय प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। जबकि मामले में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को तुरंत हटवाना चाहिए।
DBT/KYC के बहाने बैंक खाते से लूट का आरोपी पकड़ाया
Sidhi: मंदिर हो या मस्जिद हर जगह लाउडस्पीकर से तेज आवाज में प्रार्थना/अजान की जा रही है। हालांकि अब देखना यह है कि इस विषय पर प्रशासन क्या संज्ञान लेता है? मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर बैन लगाया गया है, तो वही धार्मिक स्थलों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाने के लिए भी नियम बनाए गए हैं।
Bharat: बॉर्डर पार कर 8 बांग्लादेशी ट्रेन से पहुंचे दिल्ली, गिरफ्तार
Sidhi: लेकिन! जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण सभी नियमों को ताक में रखते हुए तेज आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा रहा है। बहरहाल अब जो भी हो, किंतु! मामले को लेकर चुरहट नगर का नगरीय प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ नजर आ रहा है।