डायरिया प्रभावित लोगों से मुलाकात कर जाना वहां का हाल
ANJU VERMA, SIDHI.
सीधी सांसद राजेश मिश्रा दिन गुरुवार दिनांक 19 सितंबर 2024 को ग्राम हर्रई पहुंचे। जहां उन्होंने धौहनी विधानसभा के ग्राम हर्रई के सभी डायरिया प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इसके साथ ही जो लोग डायरिया के कारण काल के गाल में समाहित हो चुके हैं, उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके दु:खद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
इन्हें भी देखें : शुभ यात्रा ट्रेवल्स संचालक पर लगे धोखाधड़ी के आरोप
सोन नदी पुल से युवक एवं युवती ने साथ मिलकर नदी में लगाई छलांग
लोकसभा क्षेत्र सिद्धि के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम हर्रई में पहुंचे और वहां का हाल जाना, साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने गांव में जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों की टीम को निरंतर बीमारी नियंत्रण में लगे रहने के लिए निर्देश दिए हैं और साथ ही डायरिया नामक बीमारी का उपचार करके जड़ से समाप्त करने और ग्रामीणों को इस डायरिया नामक बीमारी से मुक्ति दिलाने हेतु निर्देश दिए हैं।
वहीं इस दौरान ग्राम वासियों के द्वारा अपनी समस्याएं बताई गई। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने भी क्षेत्र का भ्रमण करके पेयजल, विद्युत, सड़क एवं विद्यालय से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए हैं।