शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने महिलाओं से की अभद्रता, वीडियो वायरल

Subhash Kumar Pandey

सीधी। सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम सुकवारी मझारी निवासी महिला ने जमोड़ी थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है। पीड़ित महिला संतोष सिंह, पति शंकर सिंह, निवासी ग्राम सुकवारी मझारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि पड़ोसी राजेश सिंह पिता गुरु शरण सिंह के द्वारा आए दिन शराब के नशे में चूर होकर गाली गलौज की जाती है।

पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि आरोपी राजेश सिंह के द्वारा सारे खानदान को पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही वह घर में घुसकर परिवार के साथ अभद्रता करता है। पीड़ित महिला संतोष सिंह एवं उनके बेटे सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आरोपी राजेश सिंह के द्वारा गाली गलौज करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी राजेश सिंह के द्वारा मां बहन की गालियां देते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है।

पीड़ित महिला संतोष सिंह के बेटे के द्वारा 19 सितंबर 2023 को भी एक बार जमोड़ी थाने में शिकायत पत्र दिया गया था लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। और अब पीड़ित महिला संतोष सिंह के द्वारा दिनांक 9 सितंबर 2024 को एक बार फिर से शिकायती आवेदन जमोड़ी थाना पुलिस को सौंपा गया है। परंतु! पुलिस को शिकायत करने के बाद भी आरोपी राजेश सिंह पर कोई कार्रवाई न होने से अब पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस विषय में क्या संज्ञान लेता है?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *