सीधी जिले में हो रही तेज बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोग हुए परेशान
अंजू वर्मा, जिला प्रमुख ‘सीधी’
Rain: सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तेज बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। कहीं नालियां साफ न होने के कारण गंदी नाली का पानी लोगों के घरों में घुस चुका है तो कुछ जगह ऐसी भी है, जहां सड़के पानी से लबालब हो गई है। तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण कुछ स्थानों पर धराशाई हो चुके हैं; ऐसे में जहां एक ओर आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी ओर पशुओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हें भी देखें : जमीन खोदकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला नवजात शिशु
गोल्डन ज्वेलर्स पर लगे धोखाधड़ी के आरोप
Rain: प्रशासन द्वारा पूर्व में बारिश से बचाव हेतु सही तरीके से तैयारी पूर्ण न किए जाने के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। और कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां नालियां जाम होने के कारण अब गंदे नाली का पानी सड़कों में भरने से तालाब का रूप ले रहा है। वहीं कुछ जगहों में बड़े-बड़े पेड़ सड़क किनारे जड़ से उखड़ कर गिर चुके हैं और कुछ पेड़ सड़कों में ही गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो चुका है।
Rain: जिले के अलग-अलग स्थानों में लगातार दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो चुकी है और जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।