दूसरों की कृपा से प्राप्त की शिक्षा
हमें हमेशा ऐसे लोगों के विषय में जानने को मिलता रहता है, जिनका जीवन संघर्षों में गुजरा होता है। आज हम ऐसे ही गरीबी और लाचारी से बेबस जीवन जीने वाले परिवार के उस बालक के विषय में बताने जा रहे हैं।
जो बचपन में विद्यालय जाना चाहता था; परंतु! उसके माता-पिता ना तो पढ़े लिखे थे और ना ही उनके पास इतना धन था कि वह उसे पढ़ा सके।
Report by Radha Tiwari
बालक की पढ़ने की तीव्र इच्छा को देखते हुए गांव के ही एक भले और सज्जन मनुष्य गिरिजा प्रसाद शुक्ल ने उसकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया जिनकी कृपा से वह बालक पढ़ता गया और पढ़ाई पूरी होने के उपरांत आज एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर कार्य कर रहा है।
Crime News: ग्राम उपनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जी, हां! हम बात कर रहे हैं ग्राम डैनिहा निवासी राहुल कुशवाहा (Rahul Kushwaha) जिनकी माता का नाम लिल्लू कुशवाहा एवं पिता का नाम राम सिया कुशवाहा है। राहुल (Rahul) की प्राथमिक शिक्षा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डैनिहा से पूरी हुई। राहुल कुशवाहा (Rahul Kushwaha) अपने माता-पिता की पहली संतान है और राहुल (Rahul) तीन भाई व तीन बहन हैं। अपने दो भाइयों एवं बहनों की सारी जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है।
गांव के ही स्थानीय निवासी गिरिजा प्रसाद शुक्ला जो राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत थे उन्होंने राहुल (Rahul) की शिक्षा 12वीं तक पूर्ण होने के बाद एसआईटी कॉलेज सीधी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी हेतु भेजा। स्नातक की पढ़ाई के साथ ही राहुल कुशवाहा (Rahul Kushwaha) गिरिजा प्रसाद शुक्ल के सहायक बन उनके कार्यों में मदद करते रहे। इस प्रकार उन्हें राजस्व के कार्यों का अनुभव भी मिलता रहा और लगातार 3 वर्षों तक उनकी सेवा में रहे।
Sidhi: नगर में बने स्पीड ब्रेकर दे रहे मौत को आमंत्रण
पटवारी गिरिजा प्रसाद शुक्ला जब सेवानिवृत होने को हुए तो उन्होंने अपने सेवानिवृत होने से पूर्व ही अपने बहू द्वारा संचालित होने वाले विद्यालय में अकाउंटेंट का पदभार सौंप कर राहुल कुशवाहा (Rahul) को भेज दिया। गिरिजा प्रसाद शुक्ला राहुल (Rahul) को अपने पुत्र के समान पुत्रवत स्नेह करते। कुछ दिनों बाद राहुल (Rahul) के मौसेरे भाई का फोन आया कि भूमि ग्रीन एनर्जी नामक संस्थान में जगह खाली है, यदि वहां काम करना हो तो आ जाओ।
स्कूल की संचालिका सरिता शुक्ला को मामले की जानकारी देकर उनसे अनुमति लेते हुए राहुल (Rahul) 16 जनवरी 2024 को प्रोडक्शन इंचार्ज के रूप में ड्यूटी ज्वाइन किए। अगम अनिल कुमार मिश्रा एवं मैनेजर जागेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में लगातार निष्ठा से कार्य करने के कारण उन्हें गेट इंचार्ज बना दिया गया।
Police: चुरहट पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
राहुल (Rahul) अब गरीबी और लाचारी की बेड़ियों से बाहर निकल रहे थे, वे अब अपने माता-पिता एवं भाई बहनों को सभी प्रकार के भौतिक सुख देने में सक्षम हो चुके थे। हालांकि उनके द्वारा लगातार फिर भी संघर्ष जारी रखा गया। ऐसे में कर्तव्य परायणता एवं निष्ठा को देखकर सेठ कमलेश सिंह ने मैनेजर से जानकारी ली और मैनेजर को बुलाते हुए राहुल (Rahul) का प्रमोशन करने की बात कही। मैनेजर जागेश्वर कुमार ने सेठ को सारी बातें बताते हुए कहा कि राहुल (Rahul) सारे कार्य करने में सक्षम है क्योंकि वह पढ़ा लिखा हुआ व्यक्ति है। सेठ कमलेश के निर्देश पर जीएम के आदेश से राहुल (Rahul) को असिस्टेंट मैनेजर बना दिया गया है और अब राहुल (Rahul) भूमि ग्रीन एनर्जी नामक संस्थान में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे हैं।
राहुल (Rahul) ने गरीबी में पलकर संघर्षों के कांटों से भरी राह को अपनी मेहनत और निष्ठा के दम पर साफ करते हुए अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। जिसके कारण आज वह राहुल कुशवाहा (Rahul Kushwaha)से असिस्टेंट मैनेजर राहुल कुशवाहा (Rahul Kushwaha) बन चुके हैं।