Sunday, April 6, 2025
Sunday, April 6, 2025
HomeBharatPolice: चुरहट थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

Police: चुरहट थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

-

Police: त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने बुलाई बैठक

 

चुरहट: सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना परिसर चुरहट एवं उसके अंतर्गत आने वाली अन्य सभी चौकियों में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।

Report by Radha Tiwari.

Police: शांति समिति की बैठक का प्रमुख उद्देश्य थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी स्थानों में शांति पूर्वक त्यौहारों को संपन्न कराना।

गौरतलब है कि इस बार 14 मार्च 2025 को सनातन धर्म का प्रमुख त्यौहार होली एवं इस्लाम के मुख्य त्यौहार रमजान का जुम्मा होगा। जो कि जुम्मे की नमाज इस्लाम के लिए महत्व रखती है।

Police
चौकी मोहनिया

चुरहट बाजार का नाला संक्रामक बीमारियों को दे रहा आमंत्रण 

Police: ऐसे में चुरहट थाना प्रभारी अतर सिंह कुशवाह एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शैलेश द्विवेदी, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की अगुआई में चुरहट थाना परिसर में बैठक आयोजित हुई और वहीं अन्य सभी चौकियों में चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में गणमान्य नागरिकों एवं दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर बैठक आयोजित की गई।

Police
थाना चुरहट (फाइल फोटो)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट के पीछे फेंके गए वेस्टेड मेडिसिन 

Police: इस बैठक में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील की गई और उन सभी से राय जानी गई। इसके साथ ही पुलिस ने अराजकतत्वों को कड़ा संदेश देते हुए चेतावनी दी है कि जो भी अराजकता फैलाएगा, उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Police
चुरहट थाने में शांति समिति की बैठक

Police: वहीं चुरहट पुलिस ने विभिन्न संवेदनशील स्थानों में शांति बनाए रखने हेतु सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए हैं। साथ ही सभी को आश्वासन दिया है कि किसी को भी किसी भी प्रकार से कोई समस्या नहीं होगी। पुलिस ने दोनों समुदायों से शांति पूर्वक अपने त्यौहारों को मनाने की अपील की है।

Police
चौकी मोहनिया

उपनी में बल्कर से टकराया तूफान, 7 की मौत 

Police: इतना ही नहीं, पुलिस ने लाउडस्पीकर बजाने, शोर मचाने, मादक पदार्थों का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह बैठक चुरहट थाना परिसर एवं चुरहट थाना की समस्त चौकियों में दिन रविवार, दिनांक 09 मार्च 2025 को देर शाम आयोजित की गई थी।

सुभाष कुमार पाण्डेय
सुभाष कुमार पाण्डेयhttp://hindmirror.in
प्रधान संपादक (Hind Mirror)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here