Police: रात भर होता रहा सरहंगों से परेशान, बुलाने पर भी नहीं आई पुलिस
Police: हमें हमेशा ही आए दिन मारपीट एवं अन्य विवादों से संबंधित मामले देखने को मिलते ही रहते हैं। लेकिन! अधिकांश मामलों में पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा या फिर जमीनी विवाद हो सकते हैं।
School: सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चुरहट में आयोजित हुआ जयंती समारोह
Police: ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम उपनी का निकल कर सामने आया है। मध्य प्रदेश में सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उपनी निवासी व्यक्ति ने दिन बुधवार, दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे घर में कुछ सरहंगों के द्वारा रात के समय पत्थर फेंके जा रहे थे, अश्लील गालियां दी जा रही थी और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
Police: शिकायतकर्ता व्यक्ति ने आगे बताया है कि ऐसा बीते कई दिनों से चल रहा है जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में जाकर की गई है। पुलिस को हंड्रेड डायल में कॉल करने पर जब रात्रि के समय पुलिस आई तो सरहंगो के घर पर जाकर बैठी रही, मेरे घर का निरीक्षण करने नहीं आई।
Police: शिकायतकर्ता व्यक्ति ने जानकारी देकर बताया है कि पुलिस के द्वारा मेरे घर आकर कोई निरीक्षण नहीं किया गया और सरहंगों के घर जाकर वहीं से पुलिस वापस लौट गई जिस कारण से बाद में सरहंगों के द्वारा कहा जाने लगा कि तुम चाहे तो जितनी बार हंड्रेड डायल बुलाओ हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।
Health: शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जानें हेल्थ टिप्स
Police: शिकायतकर्ता व्यक्ति का नाम भैया लाल कोल है, जो एक शासकीय शिक्षक हैं। और ग्राम उपनी, थाना कोतवाली, जिला सीधी के स्थानीय निवासी हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर सरहंगों के द्वारा आए दिन गाली गलौज की जाती है और रात के समय मेरे घर में पत्थरों से धावा बोलकर खिड़की तोड़ दी गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि हमारे घर की पाइप सहित अन्य कई वस्तुएं जबरन उठा ले गए हैं।
Police: शिकायतकर्ता का आरोप है कि हमारी जमीन हड़पने के लिए हर बार ऐसा किया जा रहा है और जमीन का कुछ हिस्सा जबरन हड़पा भी जा चुका है। हमने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को इस विषय से अवगत कराया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
Crime: हजारों वर्ष पूर्व बने मंदिर की चोरी के आरोपी हुए गिरफ्तार
Police: वहीं शिकायतकर्ता के घर की एक महिला ने आरोपियों के नाम बताकर अपने हाथ की चोट दिखाते हुए कहा कि जमीनी विवाद को लेकर घर में पत्थर मार रहे थे। अपने बचाव में हम सभी लोग घर के भीतर घुस गए तो घर के बाहर रखी वस्तुएं भी उठा ले गए। हम लोग 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाए थे तो इन लोगों ने आधे रास्ते ही पुलिस को लौटा दिया, पुलिस हमारे घर तक नहीं आई।
Sidhi: नगर में बने स्पीड ब्रेकर दे रहे मौत को आमंत्रण
Police: अब ऐसे में पुलिस की भूमिका पर कई प्रश्नचिन्ह लगने लगे हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि जिस पुलिस को रक्षक कहा जाता है उससे अपने रक्षा की उम्मीद लगाकर यदि कोई सहायता चाहता है और उसे सहायता ना मिले तो वह कहां जाए? जिस प्रकार से शिकायतकर्ता ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं वह एक जांच का विषय है। हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। शिकायतकर्ता भैया लाल ने जानकारी दी है कि 100 डायल एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के साथ ही थाने में जाकर लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन! अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।