Accident: गाँव में पसरा मातम, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Accident: मध्यप्रदेश के सीधी जिला से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिहावल में स्थित माईनर नहर में लगभग चार वर्षीय मासूम बालक के गिरने से उसकी मौत हो गई है.
Hospital: तड़पते रहे मासूम, लेकिन! समय से नहीं मिला उपचार
Accident: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नहर के किनारे खेलते समय लगभग चार वर्षीय मासूम बालक का पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई है.
Accident: मृतक मासूम बालक का नाम अरुण साहू,पिता रविशंकर साहू,उम्र लगभग चार वर्ष, निवासी तेलियान टोला, थाना अमिलिय, जिला सीधी है.

Accident: सम्बंधित विभाग के प्रति अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के द्वारा सही समय पर नहर में पानी नहीं छोड़ा जाता है और न ही सही समय पर बंद किया जाता है. ऐसे में यह हृदय विदारक घटना माइनर नहर के सम्बंधित अधिकारियों की लापरवाही से हुई है.
DBT/KYC के बहाने लूट करने वाला आरोपी पकड़ाया
Accident: ग्रामीणों का कहना है कि यदि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति सचेत रहते तो यह घटना न होती और न ही उस मासूम की जान जाती.
मासूम की मौत के बाद से गाँव में मातम पसरा हुआ है; मासूम बालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है.
Telecom: सीधी जिले के अधिकांश मोबाइल टावर की एविएशन लाइट खराब
Accident: ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम किया और शव परीक्षण उपरान्त मृत हुए मासूम बालक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
Solar: अपने घर में सोलर पैनल लगवाने हेतु पाएं सरकारी मदद
Accident: मासूम बालक की मृत्यु के बाद से ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है. अब इस घटना में किसकी लापरवाही है? और यह घटना कैसे हुई? यह तो एक जांच का विषय है. फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है.