Navratri: स्टार डांस अकैडमी द्वारा 15 अक्टूबर को आयोजित होगा कार्यक्रम
Navratri: मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत सीधी नगर में नवरात्रि एवं विजयादशमी के पावन अवसर पर स्टार डांस एकेडमी के द्वारा ग्रैंड गरबा नाइट का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इसमें सबसे खास बात यह होगी कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
Report By Radha Tiwari, Sidhi.
Navratri: पूरे देश में गरबा और डांडिया का नृत्य नवरात्रि एवं विजयदशमी के पावन अवसर पर खेला जाता है ऐसे मौके में सीधी जिला भी अछूता नहीं रह गया है। सिद्धि नगर में प्रसिद्ध स्टार डांस एकेडमी के द्वारा एक बार फिर से ग्रैंड गरबा नाइट का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। स्टार डांस अकैडमी द्वारा अबकी बार सीजन 5 के रूप में ग्रैंड गरबा नाइट की अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
Navratri: सोशल मीडिया एक्टिविस्ट शिवम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर 2024 को शाम 7:00 से उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। स्टार डांस अकैडमी के संरक्षक कमल कामदार, राहुल वर्मा एवं संचालक सुमित भारती, शिवम शुक्ला और आकाश शर्मा ने साथ मिलकर उपमुख्यमंत्री को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
Police: ग्राम उपनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Navratri: सोशल मीडिया एक्टिविस्ट शिवम शुक्ला ने जानकारी देते हुए आगे यह भी बताया है कि बीते 30 दिनों से लगातार 200 से अधिक प्रतिभागी इस गरबा नाइट आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं। सभी प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है; वह इस कार्यक्रम को लेकर बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
Sidhi: नगर में बने स्पीड ब्रेकर दे रहे मौत को आमंत्रण
Navratri: इस बार गरबा नाइट की भव्यता को और भी अधिक बढ़ने का प्रयास किया गया है; इसके लिए आयोजकों ने विशेष ध्यान रखते हुए 10000 से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई है। इस बार प्रदेश के अलग अलग स्थानों से आए हुए 500 से अधिक प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे इस कारण से आयोजकों को उम्मीद जताई है कि दर्शकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है।
Crime: हजारों वर्ष पूर्व बने मंदिर की चोरी के आरोपी हुए गिरफ्तार
Navratri: स्टार डांस अकादमी द्वारा बीते कई वर्षों से गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है, और ऐसे में माना जा रहा है कि इस उत्सव में लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को महसूस करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई स्थानीय व्यवसायियों का सहयोग है। जिनमें से मां भगवती इंटरप्राइजेज, ब्राइट स्टूडियो, भारत इलेक्ट्रॉनिक, टॉप टिप्स न्यूज़, मोहिते ज्वेलर्स एवं सुविधा मोबाइल प्रमुख है। इस कार्यक्रम को विशेष बनाने हेतु स्थानीय एवं क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा।
Navratri: स्टार डांस एकेडमी के द्वारा आयोजित किया जा रहे ग्रैंड गरबा नाइट कार्यक्रम में नृत्य संगीत का आयोजन सामूहिक उत्सव के रूप में किया जाना सुनिश्चित हुआ है; इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत करते हुए पूरी निष्ठा से तैयारी की है। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति बेहद लगाव रखते हैं, और ऐसे में उन्हें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस बार कई बड़ी हस्तियां इस आयोजन में सम्मिलित होगी इस कारण से इस बार का आयोजन और भी रोमांचक होगा; जो हर किसी के हृदय में अपनी छाप छोड़ जाएगा।
Sai Baba: साईं की प्रतिमा हटाने के बाद से शुरू हुआ बवाल
Navratri: वही कार्यक्रम की आयोजकों ने नगर वासियों से अपील की है कि इस बार फिर से ग्रैंड गरबा नाइट नामक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लें और इस आयोजन को अपने मित्रों और बंधु बांधवों के साथ मिलकर इस उत्सव को यादगार बनाएं। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट शिवम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्टार डांस एकेडमी के आयोजक एवं सहयोगी संस्थाएं इस आयोजन को पूरी तरह से सफल बनाने हेतु कड़ी मेहनत कर रही है।