Krishna: गले में “जय श्री राम”, सीने पर बाबा का चित्र
Krishna: इन दिनों एक बार फिर से रीवा जिले के जवा तहसील के ग्राम बरौली निवासी कृष्णा पाण्डेय, जो बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक अनोखे व अद्भुत भक्त के रूप में बेहद चर्चित हो रहे हैं।
Report by Radha Tiwari, Sidhi.
Krishna: कृष्णा पाण्डेय की भक्ति का तरीका अन्य भक्तों से पूरी तरह से अलग है। इनके गले में “जय श्री राम” गुदा हुआ है और सीने पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का चित्र गुदवाए हुए कृष्णा पाण्डेय अपने गुरु आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हैं।
Solar: घर में सोलर पैनल लगवाने हेतु पाएं सरकारी मदद
Krishna: कृष्णा पाण्डेय भगवान श्री हनुमान जी के अनन्य उपासक हैं। कृष्णा ने अपनी गुरुभक्ति को सिद्ध करने हेतु अपने शरीर पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का चित्र बनवाया है। कृष्णा पाण्डेय की यह अनूठी भक्ति सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसे देखकर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कृष्णा को मुंबई से भेंट करने के लिए बुलवाया।
Krishna: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस अनन्य भक्त कृष्णा पाण्डेय का बचपन रीवा जिले के जवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौली में अपने गृह ग्राम में ही बीता, जहां कृष्णा ने शासकीय हाई स्कूल बरौली और सरस्वती गायत्री विद्या मंदिर जवा से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके उपरांत जीविकोपार्जन हेतु वे मुंबई चले गए, परंतु! उनका मन हमेशा अपने गुरुभक्ति में लगा रहता है।
Churhat: एन एच 39 चुरहट किनारे स्थित किराना दुकान में लगी आग
Krishna: सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वीडियो के माध्यम से उनकी गुरुभक्ति और अपने इष्टदेव भगवान हनुमान जी के प्रति अगाध श्रद्धा को देखकर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी प्रशंसा करते हुए मुलाकात हेतु बुलावा भेजा।
Krishna: इस आमंत्रण के मिलते ही गुरुभक्ति में रमे कृष्णा पाण्डेय मुंबई से अपने गुरू आचार्य शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम जा पहुंचे। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कृष्णा पाण्डेय के भक्ति एवं समर्पण की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कृष्णा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
Rampur Naikin: आरोप: जमीन के नामांतरण हेतु पटवारी ने मांगा रिश्वत
Krishna: कृष्णा पाण्डेय की भक्ति अन्य सभी भक्तों के लिए एक अनोखा उदाहरण बन गया है। कृष्णा ने अपनी भक्ति से यह सिद्ध किया है कि यदि भक्ति सच्चे हृदय से हो तो गुरु हों या ईश्वर स्वयं आपके निकट आते हैं। कृष्णा पाण्डेय का यह समर्पण लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।