Garba: सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
Garba: सीधी जिले में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में स्टार डांस अकैडमी के द्वारा गरबा नाइट सीजन 5 का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को आयोजित हुआ।
Report By Radha Tiwari, Sidhi.
Garba: कार्यक्रम की शुरुआत शाम लगभग 7:30 बजे से की गई; जिसमें मां भगवती को दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई और उन्हें नमन करते हुए गरबा महोत्सव की शुरुआत हुई। इस दौरान गरबे में अलग-अलग टीम के प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा को भव्य बनाया। इस आयोजन में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतिभागियों के द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा को अपने सांस्कृतिक रंगों से सराबोर करते हुए सभी को प्रसन्न कर दिया।
Crime: बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर की गई हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
Garba: नवरात्रि महापर्व की पावन बेला पर हजारों की संख्या में पहुंचे हुए लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के उपरांत मधु एसडी किंग को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया, इसमें इस दौरान टॉप 14 प्रतिभागी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में पहुंचे हुए अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
Churhat: नगर परिषद चुरहट के उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज
Garba: कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने को लेकर सभी अतिथियों ने आयोजन समिति के सदस्यों एवं प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए नवरात्रि एवं विजयादशमी महापर्व की शुभकामनाएं दी। वही स्टार डांस अकैडमी के द्वारा आगामी कार्यक्रमों को और भी भव्य एवं कलात्मक रूप से आयोजित करने का वचन दिया गया।
Sidhi: सरपंच, सचिव सहित सरपंच पति पर लगे भ्रष्टाचार व धमकी देने के आरोप
Garba: इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा उपस्थित रहे। सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के साथ वरिष्ठ नेता डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, जिला मंत्री सुनीता रानी वर्मा, राहुल वर्मा एवं कमल कामदार सहित स्टार डांस एकेडमी के संचालक सुमित भारती आकाश शर्मा एवं मीडिया एक्टिविस्ट शिवम शुक्ला सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।