Fire: घर में रखा हुआ सामान जलकर हुआ खाक
Fire: सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया गांव में मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे अचानक रसोई गैस के सिलेंडर में आग लगने की वजह से घर में रखा हुआ समान जलकर खाक हो गया।
Report by Radha Tiwari, Sidhi.
Fire: पीड़ित अजय रावत, पिता लालमणि रावत, उम्र लगभग 28 वर्ष ने दिन गुरुवार, दिनांक 07 नवंबर 2024 को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय उनकी पत्नी गीता रावत रसोई घर में खाना बना रही थी।
Rampur Naikin: पटवारी ने जमीन के नामांतरण हेतु मांगा रिश्वत, हुई शिकायत
Fire: अचानक से रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग गई, आग की लपटे तेजी से फैलने लगी; तभी उनकी पत्नी बाहर निकल कर जोर से चिल्लाने लगी। सिलेंडर फटने के डर से पत्नी और बच्चे सहित सभी घर से बाहर निकल गए।
News: जानिए माता पिता की संपत्ति में पुत्री का अधिकार कितना…?
Fire: हादसे के समय मदद के लिए पत्नी ने लोगों से गुहार लगाई और वही पड़ोस के स्थानीय लोगों ने पहुंचकर पुलिस चौकी में फोन कर तत्काल इस घटना की जानकारी दी।
Fire: इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे और बढ़ती हुई आग को बुझाया गया। तब तक में बचा हुआ कच्चा घर काफी बुरी तरह से जल चुका था।
Fire: रीवा सीधी टनल में आग का गोला बना कैप्सूल ट्रक
Fire: पीड़ित ने बताया है कि घर के अंदर रखा 100 नग बास, 8 नग बल्ली, 10 नग सीट 200 खपड़ा, चावल 8 बोरी, गेहूं 5 बोरी एवं दाल 1 बोरी सहित पूरे घर के सदस्यों के कपड़े बक्सा पेटी में रखी ₹500/- नगदी व बैंक के कागज आदि सब जलकर खाक हो गए।
Aanganwadi: दुर्दशा का दंश झेल रहे सीधी जिले के आंगनबाड़ी केंद्र
Fire: आग लगने की वजह से लगभग एक लाख तक का नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी मोहनिया चौकी में देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Churhat: लोकायुक्त पुलिस ने नगर परिषद चुरहट के लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Fire: सिलेंडर में आग कैसे लगी? इस घटना की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।