Hind Mirror

Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव 

Crime: चुरहट स्थित बूढ़ी माता मंदिर के पीछे शव मिलने से फैली सनसनी

Crime: चुरहट। सीधी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक ओर पुलिस द्वारा ‘मैं हूं अभिमन्यु कार्यक्रम’ आयोजित कर लोगों को निडर बनाने का कार्य किया जा रहा है व अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जिले में अपराधों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है।

Rahul: गरीबी में पला बालक आज बना असिस्टेंट मैनेजर 

Report By Basant Lal Gupta, Churhat.

Crime: ऐसे ही सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरहट बाजार में स्थित प्रसिद्ध बूढ़ी माता मंदिर के पीछे लगभग 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नवरात्रि महोत्सव के कारण मंदिर में भक्तों की भीड़ हुआ करती है, ऐसे में कुछ लोगों ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चुरहट थाना पुलिस ने भी मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा तैयार करते हुए शव परीक्षण हेतु शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भेज दिया।

Crime: ग्राम उपनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

Crime: हालांकि पुलिस को पहले मृतक के विषय में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई, क्योंकि घटना सुबह के समय की है और उस दौरान लोगों को मृतक के विषय में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। परंतु पुलिस ने बाद में मृतक की पहचान करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी।

थाना चुरहट

Crime: घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और मृतक के परिजन घटनास्थल जा पहुंचे, जहां से उन्हें पुलिस अपने साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले गई। चुरहट थाना पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करने के उपरांत मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Police: चुरहट पुलिस ने आयोजित किया मैं हूं अभिमन्यु कार्यक्रम 

Crime: चुरहट थाना पुलिस ने दिन गुरुवार, दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक की पहचान जीतू कोरी उर्फ गब्बर, पिता ददोली कोरी, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम डढ़िया, थाना चुरहट के रूप में हुई है। मृतक ऑटो चलाने का कार्य करता था। लेकिन मृतक की मौत के विषय में किसी को कुछ भी पता नहीं है। फिलहाल मृतक की मौत के विषय में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Crime: मृतक के बाबा ने जानकारी देते हुए बताया की रात के समय घर में था और शौंच के बहाने घर से निकलने के बाद वापस नहीं आया। हालांकि मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका हुआ मिलने से पुलिस अब हर पहलू की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक मृतक की मौत का कोई भी कारण पता नहीं चल पाया है।

Health: शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु जानें हेल्थ टिप्स 

Crime: जिस मंदिर के पीछे मृतक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है वह मंदिर झदवा देवी बूढ़ी माता के नाम से चुरहट का विख्यात मंदिर है। लोगों की ऐसी मान्यता है कि यहां पर जो मांगा जाता है माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती है। नवरात्रि के ऐसे मौके पर मंदिर में लोगों की भीड़ हुआ करती है। जब स्थानीय भक्तों ने वहां पर मंदिर के पीछे पेड़ से शव को लटका हुआ देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बारे में तत्काल ही चुरहट थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, एवं मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version