Crime: गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती
Crime: सीधी जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में मऊगंज में हुई घटना के बाद अब सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
Report by Subhash Kumar.
शुभम सिंह तिवारी नामक युवक को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है।

Crime: एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 15 मार्च 2025 को आपसी रंजिश के कारण दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।
धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में फिर बजने लगे लाउडस्पीकर
मामले की शिकायत पुलिस से पहले भी की गई थी वहीं अब एक बार फिर से आपसी रंजिश के कारण शुभम सिंह तिवारी का रोशन सिंह गोंड, अखिलेश सिंह गोंड, गोलू सिंह गोंड एवं बुद्धसेन सहित अन्य के साथ विवाद हुआ और मारपीट हो गई।

Crime: इस मारपीट में शुभम सिंह तिवारी के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शुभम सिंह तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
रास्ते के विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या, परिजनों में आक्रोश
Crime: इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। घायल के परिजनों सहित अन्य लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्वास्थ्य केंद्र चुरहट के पीछे फेंके गए हैं वेस्टेड मेडिसिन
मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच उपरांत दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

Crime: एडिशनल एसपी ने यह भी कहा है कि मामला आपसी रंजिश का है, यह कोई जातीय मामला अथवा अन्य किसी भी प्रकार के गुट का नहीं है। आधी अधूरी जानकारी के साथ सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार फैलाए जा रहे हैं जिसका सीधी पुलिस द्वारा खंडन किया जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में डटी हुई है जांच उपरांत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपनी में बल्कर से टकराया तूफान, 7 की मौत
Crime: हालांकि इस तरह की लगातार बढ़ती घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर जल्द ही सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो समूचे सीधी जिले के हालात और बिगड़ सकते हैं।
बहरहाल पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल अब देखना यह है कि दोषियों पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं?