Crime: जगह बदलकर चला रहा अवैध खेल का कारोबार
Crime: सट्टा एवं जुआ जैसे घिनौने अवैध कारोबार में लिप्त होकर लोग रातों-रात अमीर बनने का स्वप्न देखते हैं। लोगों के घर से लेकर हर एक संपत्ति इस कारोबार में फंसे होने के कारण नष्ट हो जाती है। परंतु! इन सभी के बारे में पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती; इस कारण से समाज धीरे-धीरे करके खोखला होता जाता है।
Navratri: ग्रैंड गरबा नाइट सीजन 5 में मुख्यातिथि होंगे उप मुख्यमंत्री
Report By Radha Tiwari, Sidhi.
Crime: मध्य प्रदेश के उमरिया जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र घुनघुटी में इन दिनों सुखी नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध सट्टा खेल का कारोबार किया जा रहा है। हालांकि इस नाम में कितनी सच्चाई है, यह एक जांच का विषय है; परंतु! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखी नामक व्यक्ति घुनघुटी के जंगलों में अलग-अलग स्थानों में स्थान बदलकर सट्टा जुआं का खेल चला रहा है और इस अवैध कारोबार की बागडोर स्वयं संभाले हुए है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह खेल खेलने के लिए शहडोल जिले के लोग भी उमरिया जिले में स्थित घुनघुटी के जंगलों में आया करते हैं।
Crime: सट्टा और जुआ एक ऐसा खेल है कि इस दलदल में फसने वाला हमेशा के लिए उसी में फंस कर रह जाता है, लेकिन! इस दलदल में घसीटने के लिए कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो दूसरों को भ्रमित करते हुए बड़ी ही चतुराई से सट्टे का खेल संचालित करते हैं। जिसके माध्यम से वे पैसा कमाना चाहते हैं और एक बड़ा मास्टरमाइंड बनकर रहते हैं।
Crime : ऐसा ही नाम उमरिया जिले के घुनघुटी ग्राम पंचायत क्षेत्र के जंगलों में सुखी नामक व्यक्ति का सुनने को मिलता है। लोगों का कहना है कि सुखी नामक व्यक्ति के द्वारा सट्टे का खेल उमरिया जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र घुनघुटी के जंगलों में स्थान बदलकर चलाया जाता है। हालांकि पुलिस के द्वारा गहन छानबीन करके इसके सत्य को उजागर करने का विषय है।
Crime : सुखी नामक व्यक्ति और सट्टे के खेल में क्या संबंध है और इसमें कितनी सत्यता है इस विषय में पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। रातों-रात करोड़पति बनकर अमीर बनने का सपना देखने वाले लोग सट्टे में बुरी तरह फसते हैं और उससे कभी निकल नहीं पाते और लोगों को बर्बाद करने वाले तेजी के साथ अवैध रूप से पैसे कमाते हैं।
Navratri: एसपी कार्यालय उमरिया में हुआ शस्त्र पूजन
Crime: हालांकि इस विषय में कितनी सत्यता है यह पुलिस की जांच का विषय है और इसके बारे में पुलिस जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। अब देखना यह है कि पुलिस इस विषय में क्या संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई करती है या नहीं?
Crime: हम हमेशा ही देखते हैं कि अपराधों में लिप्त होने के बाद हर कोई समाज में अपनी प्रतिष्ठा को खो देता है। कोई भी उसका सम्मान नहीं करता और पुलिस से उसे सदैव भय बना रहता है। वह चाह कर भी अपराधों के दलदल से बाहर नहीं निकल पाता है, और अपने बचाव में लगातार एक के बाद एक अपराध करता जाता है।
Crime: पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप
Crime: सरकार द्वारा जहां एक ओर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाते हुए जुआ एवं सट्टा जैसी आपराधिक प्रवृत्तियों से लोगों को बचाने के तरीके अपनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इन अपराधों पर लगाम लगाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए समाज के लोगों को निडर होकर समाज में घटित हो रहे अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाते हुए पुलिस का सहयोग करके कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक बनने की महती आवश्यकता है।
Crime: जब तक समाज के लोग जागरूक होकर अपराधों के विरुद्ध आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक अपराधों पर अंकुश लगाना मुश्किल है। समाज को संगठित होकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना ही होगा।