Business: मॉसक्विटो किलर लैंप अपनाकर भगाएं मच्छर 

Business: मॉसक्विटो किलर लैंप अपनाकर भगाएं मच्छर 

 

 

Supriy Suraj Gupta, Jabalpur.

 

Business: जैसा कि हमें पता है कि छोटे छोटे बच्चों के लिए मौसम का बदलना कितना हानिकारक होता जा रहा है? उसमें से सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि हम अपने बच्चों को मच्छरों से कैसे बचाएं अगर हम बच्चों के लिए मोर्टीन का उपयोग करते हैं तो बच्चों को उसकी गंध से परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य के लिए यह हानिकारक भी होता है।

 

Viral: बिहार में दो लाख रुपए देकर फर्जी आईपीएस बन घूम रहा युवक हुआ गिरफ्तार 

पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत 

 

Business: लेकिन! आज हम आपके लिए मोसक्विटो लैंप लेकर आए हैं, जो आपको और आपके घर को मच्छरों से मुक्ति दिलाने का काम करता है। यह मॉस्किटो लैंप जिसमें कोई हानिकारक पदार्थ नहीं है, इसे हम आसानी से बच्चों के रूम में लगा सकते हैं और बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी। यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद ही सुकून देने वाला है।

Photos by google

Business: इसके लगे रहने से हमारे बच्चे हों या बुजुर्ग सभी काफी सेफ रहेंगे और हम रात को सुकून से सो सकते हैं। मच्छरों से बचाव की चिंता के बिना हम अब बड़ी आसानी से रह सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि अगर हम कहीं आ रहे या जा रहे हैं, यदि कहीं दूर का सफर तय कर रहे हैं तो हम अपने साथ इसे ले जा सकते हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा हमारे ही हाथों में होगी। हम सदैव निश्चिंत होकर रह सकते हैं। इस प्रकार के कंफर्टेबल मॉस्किटो लैंप हमें आसानी से ₹150 से ₹250 तक में मिल सकते हैं।

Photos by google

 

Business: आप चाहे तो इसे बाजार के अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से या फिर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप के माध्यम से ले कर अपने घर में ला सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *