Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBharatग्राम बरदैला में अधिवक्ता के घर के बाहर हुआ बम ब्लास्ट, प्रशासनिक...

ग्राम बरदैला में अधिवक्ता के घर के बाहर हुआ बम ब्लास्ट, प्रशासनिक टीम जांच में जुटी

-

अंजू वर्मा जिला ब्यूरो, सीधी

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिला स्थित ग्राम बरदैला में अधिवक्ता पीपी पाण्डेय के घर के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ जिसकी वजह से पूरे गांव में दहशत फैल गई।

दरअसल पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम बरदैला का है, जहां दिनांक 08 सितंबर 2024, दिन रविवार की देर रात बम फटने की वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आनन फानन में हंड्रेड डायल को सूचित कर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुबह होते ही बम स्क्वॉड को सूचित किया गया; दिनांक 09 सितंबर2024, दिन सोमवार की सुबह लगभग 11:00 बजे बम स्क्वॉड टीम दो खोजी कुत्ते के साथ पहुंची और जांच में जुट गई है।

वही अधिवक्ता पीपी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा है कि रविवार की रात लगभग 11:25 पर घर के सभी सदस्य भोजन कर रहे थे, इस समय जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण हिम्मत नहीं हुई कि घर से बाहर निकलकर घटना के विषय में जानकारी जुटा सकूं। इसके उपरांत मैंने अपने अधिवक्ता साथ ही गौरी शंकर को फोन लगाकर उन्हें घर बुलाया और अन्य लोगों के साथ बाहर आकर देखा तो बम होने की जानकारी मिली। पीड़ित अधिवक्ता पीपी पाण्डेय ने आगे बताया है कि पहले मुझे लगा था कि सिलेंडर में कहीं ब्लास्ट हुआ है, जब तेज धमाका हुआ और लोगों ने बताया कि यह सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ बल्कि बम विस्फोट हुआ है; तब पुलिस को सूचना दी गई।वहीं रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी ने जानकारी देकर बताया है कि 08 सितंबर 2024, दिन रविवार की बीती रात यह घटना घटित हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है और बम स्क्वॉड को सूचना दे दी गई थी। लगातार जांच चल रही है।

सुभाष कुमार पाण्डेय
सुभाष कुमार पाण्डेयhttp://hindmirror.in
प्रधान संपादक (Hind Mirror)