Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBharatBollywood: उत्तम केवट की दूसरी फिल्म ‘मामा की लाडो’ रिलीज को तैयार

Bollywood: उत्तम केवट की दूसरी फिल्म ‘मामा की लाडो’ रिलीज को तैयार

-

Bollywood: विंध्य के हास्य कलाकार की हिंदी फिल्म ‘मामा की लाडो’ जल्द होगी रिलीज

Bollywood: विंध्य क्षेत्र के सतना जिले के के हास्य कलाकार कॉमेडियन स्टार उत्तम केवट जी की अपकमिंग फिल्म ‘मामा की लाडो’ 18 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Bollywood: इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री नवोदित कलाकार अंजलि पयासी मुख्य भूमिका में है, उनके साथ कॉमेडियन उत्तम केवट एक अलग अंदाज में लोगों को हंसाते गुदगुदाते हुए नजर आएंगे।

 

Crime: हजारों वर्ष पूर्व बने मंदिर की चोरी के आरोपी हुए गिरफ्तार 

 

Bollywood: उत्तम जी की आने वाली फिल्म को देखने के लिए उनके गृह जिला सतना के साथ-साथ विंध्य के लोग भी उत्साहित हैं उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं ।

 

नाम :- उत्तम केवट, पिता :- श्री राम भक्त केवट, माता :- श्रीमती सतरूपा केवट, जन्मस्थान :-कृपालपुर

 

Bollywood: कॉमेडियन बनने की प्रेरणा :- उत्तम जी बताते हैं कि जब टीवी में कॉमेडी शो देखा करते थे, तो उसके बाद उनका भी लोगो को हंसाने का बड़ा मन करता था, इसी के कारण उनके मन में भी ख्याल आया कि वह भी कुछ ऐसा कर सकते हैं, यही से उन्हे लोगो को हंसाने की प्रेरणा मिली।

 

फिल्म कुंवारापुर में डमरू के किरदार में उत्तम केवट

 

Bollywood: उत्तम केवट की पहली फिल्म कुंवारापुर थी। जो विगत कुछ ही महीनों पहले देशभर में रिलीज हुई थी, और सुपर डुपर हिट रही। लोगों ने डमरू के किरदार को बहुत पसंद किया; उनके हर एक सीन पर हंस-हंस के पब्लिक लोटपोट हो जाती थी उत्तम जी के किए गए किरदार डमरू को याद करते हैं। और वही डमरू अब फिर से एक नई फिल्म के साथ लोगों के बीच आने के लिए तैयार।

 

वर्तमान में  हैं फेसबुक के स्टार

 

Bollywood: उत्तम केवट इन दोनों फेसबुक में छाए हुए हैं हर तरफ इनका मार्केटिंग वाला वीडियो लोग देख रहे हैं लाइक कर रहे हैं शेयर कर रहे हैं मिलियन व्यू जा रहे हैं। यूट्यूब का एक दौर आया था उत्तम जी का और यूट्यूब पर व्यूज आने जैसे ही काम हुए तो उसके बाद फेसबुक में इन्होंने रफ्तार पकड़ ली और अब वह रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है 10-10 मिलियन व्यूज आ रहे हैं महीने की लाखों की कमाई कर रहे हैं। वर्तमान में फेसबुक पर इनके फॉलोअर्स 4 लाख 92 हजार हो चुके हैं जो बिना के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

 

उत्तम केवट जी अपने माताजी और पिताजी के साथ

 

यूट्यूब का सफर : 

Bollywood: इंजीनियरिंग खत्म होने के बाद किसी कारण से उनके ईमेल पते पर उनके परममित्र संजय गुप्ता ने मेहनत की। इसी दौरान उत्तम जी को यूट्यूब से पढ़ने के दौरान पता चला कि यहां पर वीडियो अपलोड करें जा सकते हैं। 2013 में जब राहुल ने मोबाइल से एक वीडियो शूट किया और उसे पेन ड्राइव में लेकर एक कंप्यूटर कैफे से यूट्यूब मे अपलोड किया। जिसे लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया, लेकिन कन्टेंट ने काम करना जारी रखा, इसी धुन पर संघर्ष पथ पर बने रहे। 2013 से 2017 तक लगातार संजय जी के सहयोग से उत्तम जी के मोबाइल से वीडियो शूट करते रहे, उन्हें पेन ड्राइवर में रखा और कैफे में अपलोड करते रहे।

 

School: सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चुरहट में आयोजित हुआ जयंती समारोह 

 

Bollywood: इसी तरह 4 सालो के बाद एक हजार सब्सक्राइबर्स की संख्या उत्तम जी के चैनल पर आई पर हुई लेकिन बाबजूड का एक भी वीडियो वायरल ना हुआ, हलाकिं ये वो दौर था जब ना तो मोबाइल में आज जैसे बेहतरीन कैमरे हुए थे, ना ही मोबाइलो की इतनी अच्छी प्रतिष्ठा थी कि सारे काम फोन से संभव हो सके, और नहीं ही आज की तरह एल्बम डेटा प्लान थे जिनमे 1-2 जीबी डेटा रोजाना मिलता रहता था, फिर भी पसंद था कि लोगों को हसाना है तो, इसी दौरान दिसंबर 2018 में उत्तम जी को एक स्टेज शो करने के लिए मौका मिला बॉलीवुड कलाकारों की मिमिक्री करते हुए सबसे ज्यादा हंसाया और एक ही प्रोग्राम का वीडियो सीधे यूट्यूब पर डाला और इतनी तेजी से वायरल हुआ कि जबरदस्त महीने भर के अंदर 10 मिलियन तक देखा गया।

 

Health: शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए जानें हेल्थ टिप्स 

 

वर्तमान में यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर 1.79 मिलियन

 

Bollywood: इसका असर हुआ कि जिस चैनल पर 1000 सब्सक्राइब हुए होने में पूरे चार साल से ज्यादा का समय लगा अगले 99000 सब्सक्राइबर जुड़ गए अगले एक साल में हो गया,और 28 फरवरी 2019 के दिन सब्सक्राइबर की संख्या 1 लाख जा पहुंची, और देखते ही देखते-देखते #155000 सब्सक्राइबर जुड़ गए और एक राउंड ऐसा भी आया जब एक महीने में ही चैनल को लगभग #300000 लोगों ने सब्सक्राइब किया और इस तरह एक माह में मध्य प्रदेश के एक महीने में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर प्राप्त करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में आ गया।

 

Sidhi: नगर में बने स्पीड ब्रेकर दे रहे मौत को आमंत्रण 

 

Bollywood: कमाल की बात तो ये थी कि एक लाख सब्सक्राइबर होने के अगले एक साल यानी 28 फरवरी 2020 चैनल के सब्सक्राइबर 8 लाख 65 हजार हो गया। अचानक एक दौर फिर आया कि उत्तम जी के बढ़ते सब्सक्राइबर के बाद अचानक से कम रन बनाए, लेकिन! 24 जुलाई को उनके चैनल के एक मिलियन सब्सक्राइबर हो गए। वर्तमान में यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर 1.79 मिलियन हो गए हैं।

 

 

Bollywood : “लोगों का प्यार धीरे-धीरे मिलना-जुलना और काम करने का तरीका पहले से बेहतर होना लगा लोगों को हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर 15 सेकंड के वीडियो बनाना चालू किया लेकिन लगातार यूट्यूब पर काम करते रहे धीरे-धीरे -द्रारा यूट्यूब पर वीडियो वायरल हो रहे हैं और कारवां बदल रहा है। अब वर्तमान में फेसबुक पर वीडियो खूब चल रहे हैं। लाखों व्यूज देखने को मिल रहे हैं। लोग फेसबुक पर भी पसंद कर रहे हैं। इस पूरे सफर में हर समय उत्तम जी के दोस्त संजय गुप्ता जी उनके साथ, वे आज भी कुछ सीखने की कोशिश करते रहते हैं लोगों को हंसाने की कोशिश करते हैं, और जब लोगों के फोन आते हैं, संदेश आते हैं, कमेंट करते हैं कि क्या अच्छी कॉमेडी करते हैं और आगे जा सकते हैं, यही से वो  मोटिवेशनल काम करने के लिए प्रेरित होते हैं और धीरे-धीरे काम करते रहते हैं।  : उत्तम केवट (फिल्म कलाकार)

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here