Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeEntertainment / SportsBollywood: राजकुमार राव की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’,...

Bollywood: राजकुमार राव की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’, की मुश्किलें बढ़ी

-

मेकर्स पर लगा कहानी चुराने का आरोप

Bollywood: ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज से पहले मुश्किल में फंसती दिख रही है. फिल्म की कहानी नवविवाहित जोड़े, विकी (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है. अब एक प्रोड्यूसर का कहना है कि ऐसी ही कहानी उनकी फिल्म की भी है.

Education: जल संबंधी समस्याओं से जूझ रहा शासकीय महाविद्यालय चुरहट

Bollywood: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. हालांकि अपनी रिलीज से पहले फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य पर प्रोड्यूसर संजय तिवारी ने कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है.

 

Breaking: रामगढ़ की रैली में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी 

 

Bollywood: संजय तिवारी ने इस मामले में ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के मेकर्स को नोटिस भेजा है. संजय ने नोटिस में दावा किया है कि इस फिल्म की स्टोरी उनकी स्टोरी से मिलती है. नोटिस में संजय ने दावा किया कि ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ की स्टोरी उनकी फिल्म की स्टोरी से मिलती है. उन्होंने दावा किया कि उनकी फिल्म की कहानी गुलबानो खान ने लिखी है, जिसे 2015 में फिल्म राइटर एसोसिएशन में टेम्परेरी टाइटल ‘सेक्स है तो लाइफ है’ के नाम से रजिस्टर्ड कराया गया था.

Business: महिलाओं को यह कुर्ता देगा लाजवाब लुक 

स्क्रीन राइटर एसोसिएशन को भेजा है मेल

Bollywood: संजय ने बताया कि उनकी फिल्म की कहानी भी एक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी शादी की पहली रात को डीवीडी में रिकॉर्ड करते हैं और उसके बाद डीवीडी खो जाती है. इसके अलावा गुलबानो ने स्क्रीन राइटर एसोसिएशन को मेल भेजा है. मेल के जरिए उन्होंने ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.

Breakimg: अजमेर शरीफ दरगाह है या मंदिर? छिड़ी बहस…

 

Bollywood: ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी नवविवाहित जोड़े, विकी (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी सुहागरात का वीडियो बनाते हैं और उसकी सीडी चोरी हो जाती है. ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा विजय राज और मल्लिका शेरावत जैसे कलाकार भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here