Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeAccidentAccident: सेवानिवृत फौजी की कार हुई सड़क दुर्घटना का शिकार

Accident: सेवानिवृत फौजी की कार हुई सड़क दुर्घटना का शिकार

-

Accident: कार को लगभग 100 मीटर तक घसीट ले गया ट्रक

 

Accident: रीवा जिले में कलेक्ट्रेट चौराहे पर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक ने न केवल कार को टक्कर मारा, बल्कि उसे लगभग 100 मीटर तक घसीट ले गया।

Report by Radha Tiwari, Sidhi.

बागेश्वर धाम सरकार का अनोखा भक्त, सीने में बाबा का चित्र, गले में जय श्री राम 

Accident: मिली जानकारी के अनुसार कार में सेवानिवृत फौजी रज्जन कुमार वर्मा उर्फ रिंकू का परिवार उस कर में बैठे हुए थे। गनीमत रही कि उनका परिवार और वह सब इस दुर्घटना से बाल बाल बच गए। दुर्घटना के समय रिटायर फौजी के परिवार के कुछ सदस्य और दोस्त कार में बैठे थे, उसी समय ट्रक सतना की ओर से आ रहा था। वही जबकि कर सतना की ओर से लौट रही थी।

Solar: घर में सोलर पैनल लगवाने हेतु पाएं सरकारी मदद 

Accident: रज्जन कुमार वर्मा ने बताया कि मैं रेलवे स्टेशन से सिरमौर चौराहे की तरफ आ रहा था। तभी तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक ने टक्कर मारी। टक्कर काफी जोरदार थी तब भी ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया बल्कि कार को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया इस सड़क दुर्घटना में मेरी जान बाल बाल बची है।

Churhat: किराना दुकान में लगी आग से सामान जलकर खाक 

Accident: सेवानिवृत फौजी ने बताया है कि जिस तरह से ट्रक ने हमें घसीटा है तो हमारी जान भी जा सकती थी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उधर पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। और ट्रक को थाने में खड़ा करवा लिया गया है।

Accident
रीवा में हुआ एक्सीडेंट

नो एंट्री खुलने के उपरांत तेज रफ्तार में चलते हैं भारी वाहन 

Accident: शहर में रात के समय नो एंट्री खुलने के बाद सभी भारी वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं, जबकि शासन और पुलिस की तरफ से यह गाइडलाइन है कि नो एंट्री खुलने के बाद शहर से निकलने वाले ट्रक अपनी गति पर विशेष ध्यान दें। शहर से निकलने के बाद भी अपनी गति को कम रखें; लेकिन! ट्रक चालक इसका बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here