Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBharatBusiness: आर्टिफिशियल ज्वेलरी देगी आप को शानदार लुक

Business: आर्टिफिशियल ज्वेलरी देगी आप को शानदार लुक

-

Supriya Suraj Gupta, Jabalpur.

 

Business: जैसा कि हमें पता है कि कुछ दिनों बाद नवरात्रि पर्व के साथ ही और भी कई त्यौहार आने वाले हैं और साथ ही शादी का भी सीजन आने वाला है। ऐसे में हर महिला को शादी से पहले हल्दी/मेंहदी की रस्म में खूब सजाया जाता है। शादी में हर दुल्हन के लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है हल्दी/मेंहदी की रस्म में उसके लिए ज्वैलरी का शानदार होना।

साभार गूगल

Business: एक दुल्हन के लिए सबसे बड़ी बात होती है कि वह अपने शादी के हर फंक्शन को अच्छे से सेलिब्रेट कर सके और उनके हल्दी/मेंहदी की रसम में वस्त्रों के साथ अगर शानदार ज्वेलरी पहन ले तो वह काफी खूबसूरत लगेगी। ऐसे में आज हम महिलाओं को शादी की हल्दी/मेंहदी रस्म के लिए शानदार आर्टिफिशियल ज्वेलरी दिखाने जा रहे हैं।

Business: एक दुल्हन चाहती है कि जब मैं तैयार होऊं तो सबकी नजरें मुझ पर ही हो, ऐसे में अगर आप यह ज्वेलरी पहन कर तैयार होंगी और अपने लुक को कंप्लीट करेंगी तो आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। और लोगों की नज़रे आपसे हटेंगी ही नहीं। आप इतनी खूबसूरत दुल्हन लगेंगी कि हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

 

Viral: बिहार में दो लाख रुपए देकर फर्जी आईपीएस बन घूम रहा युवक गिरफ्तार 

पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत 

 

साभार गूगल

Business: इस आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पहनने में काफी कंफर्टेबल महसूस होता है और आपके लुक को पूर्ण रूप से अट्रैक्टिव व खूबसूरत बनाता है। आप बिल्कुल किसी राजकुमारी की भांति दिखाई देंगी। इस तरह के कंफर्टेबल ज्वेलरी आपको अपने नजदीकी दुकान से मात्र ₹250 से ₹500 तक में बड़ी आसानी से मिल सकते हैं। हालांकि आप इन्हें घर बैठे भी बड़ी सुगमता से प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको केवल किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप से ऑर्डर करना होगा, फिर यह सीधे आपके द्वार पर आपके पास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here