Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeFashion / Life StyleFashion: लुभावने ब्लैक सिल्वर कलीरे कंगन बाजार में छाए 

Fashion: लुभावने ब्लैक सिल्वर कलीरे कंगन बाजार में छाए 

-

Radha Tiwari, Sidhi.

इन दिनों कलीरे कंगन बाजार में धूम मचा रहा है, हर कोई इस कलीरे कंगन का दीवाना बना हुआ है। आपको बता दे महिलाए इसको पहनना बहुत पसंद करती हैं, इसको पहनने के बाद हाथों की सुंदरता और भी बढ़ जाती है, आपके हाथ और भी खूबसूरत एवं अट्रैक्टिव दिखने लगते हैं। इस ब्लैक सिल्वर कलीरे कंगन को आप सूट- सलवार, साड़ी या अन्य किसी भी ड्रेस में पहन सकती हैं। यह हर ड्रेस में मैच करता है।

 

Viral: बिहार में दो लाख रुपए देकर फर्जी आईपीएस अधिकारी बना युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Fashion: बाजार में धूम मचा रही जिम्मी चू साड़ियां 

 

All photos by google

 

महिलाएं इसे पहनना बहुत पसंद करती है, देश भर के सभी राज्यों में लगभग यह कलीरे लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह कलीरे कंगन महिलाओ के सूट या साड़ी में उभर कर कुछ यूनिक सा दिखाई देता है; शादी हो या पार्टी किसी भी फंक्शन में महिलाएं इसको पहनना बेहद पसंद करती हैं। इसके साथ ही हर फंक्शन को अटेंड कर सकती हैं। अगर आप इसे मार्केट में लेते हैं तो इसकी कीमत मैक्सिमम ₹250 से ₹350 है।

 

पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत 

सूखा नदी में फेंके जा रहे वेस्टेड मेडिसिन, घातक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा 

 

बाजार में आपको यह बड़ी आसानी से किसी भी श्रृंगार दुकान से प्राप्त कर खरीद सकती हैं या फिर आप किसी भी शॉपिंग एप से इसे आर्डर करते हैं तो यह आपको यह उचित दामों में मिल सकता है। यह आपकी खूबसूरती बढ़ाते हुए उसमें चार चांद लगाने का काम करता है। यह ब्लैक सिल्वर कलीरे कंगन ब्लैक एवं सिल्वर कलर की मोतियों से बना हुआ है जो की बेहद ही खूबसूरत और चमकदार दिखाई देता है। इसके साथ ही इसमें लगे हुए रंग-बिरंगे गोल छोटे मोती इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। इस कंगन में दो मंजिला झुमके के आकार के डिजाइन जुड़े होने से यह बेहद ही आकर्षक दिखाई देता है और आपको बुरी नजर से बचने का भी काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here