ठगी का शिकार हुआ युवक, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Viral: बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ठगी का शिकार हो गया है। वह फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूमते हुए पकड़ा गया है। फर्जी आईपीएस अधिकारी के रूप में गिरफ्तार हुए युवक का नाम मिथिलेश कुमार बताया जा रहा है। जिसे खैरा क्षेत्र के रहने वाले मनोज सिंह ने ₹2,30,000 के बदले आईपीएस अधिकारी बनने का वादा किया था। मिथिलेश ने अपने मामा से ₹2,00,000 कर्ज लेकर मनोज सिंह को दिया था ताकि पुलिस में उसकी नौकरी लग जाए और वह आईपीएस अधिकारी बन सके।
पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
Fraud: शुभ यात्रा ट्रैवल्स संचालक पर लगे धोखाधड़ी के आरोप
Viral: बिहार राज्य के जमुई जिले में सिकंदरा थाना पुलिस ने फर्जी आईपीएस बन युवक को गिरफ्तार करते हुए जब पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसे सुनकर पुलिस वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पूछताछ के दौरान जो तथ्य निकलकर सामने आते गए उन्हें देख और सुनकर हर कोई अचंभित रह गया। तथ्यों के आधार पर अब जमुई जिला पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है और इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए जुटी हुई है। एक ऐसा गिरोह जो लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए पुलिस में नौकरी देने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं।
Viral: ठगी का शिकार बनाकर मिथिलेश कुमार नामक युवक को इस गिरोह के सदस्य मनोज सिंह ने 230000 रुपए की एवज में फर्जी आईपीएस अधिकारी बना दिया। मिथिलेश कुमार बिहार राज्य के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धन बीघा ग्राम का रहने वाला है। मिथिलेश कुमार आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहने कमर में पिस्टल लटकाए हुए लगभग ₹200000 की बाइक में सवार होकर अपने घर से निकला; जिसे सिकंदरा चौक में किसी आवश्यक कार्य से रुकना पड़ा। मिथिलेश कुमार को देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूखा नदी में फेंके जा रहे वेस्टेड मेडिसिन, घातक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा
Viral: मिथिलेश का हुलिया देखकर कुछ लोगों को संदेह हुआ। संदेहास्पद स्थिति में लोगों ने सिकंदरा थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस ने मिथिलेश कुमार को पकड़ लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल जमुई पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है।