अंजू वर्मा, सीधी
Breaking: सीधी जिले के जोगदह पुल से साथ मिलकर नदी में छलांग लगाने वाले प्रेमी युगल का आज तीसरे दिन भी नहीं मिल पाया है। वहीं पुलिस के द्वारा लगातार एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों के माध्यम से दोनों को तलाशने का अभियान चलाया जा रहा है। परंतु! दिन बुधवार से लेकर अब तक प्रेमी जोड़ी का पता नहीं चल पाया है।
साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 22 सितंबर को होगी आयोजित
शुभ यात्रा ट्रैवल्स संचालक पर लगे धोखाधड़ी के आरोप
Breaking: दिन बुधवार दिनांक 18 सितंबर 2024 शाम लगभग 05:30 बजे की घटना के बाद से लेकर अब तक प्रेमी युगल का कोई पता नहीं चल पाया है। लगातार प्रशासनिक अमला दोनों को खोजने में जुटा हुआ है। जिलेभर में हुई तेज बारिश के कारण नदी में जल का वेग बढ़ गया था और इस कारण से उन दोनों के डूबने के बाद से अब तक कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है। गोताखोरों की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान सिंगरौली जिले की सीमा तक खोज लिया, लेकिन फिर भी कोई पता नहीं चला है। गुलाब सागर बांध से पानी छोड़ने के बाद से नदी में जल का वेग बढ़ा हुआ है; ऐसे में प्रेमी युगल का पता लगाना काफी जटिल हो चुका है।
Breaking: गौरतलब है कि प्लैटिना वाहन क्रमांक एमपी 53, जेडसी 9082 से दोनों युवक युवती सोन नदी स्थित जोगदह पुल पर पहुंचे और दिन बुधवार, दिनांक 18 सितंबर 2024 को शाम लगभग 05:30 बजे साथ मिलकर युवक बृजेश सेन ने अपनी प्रेमिका के साथ नदी में छलांग लगाई और अपनी इह लीला समाप्त करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही बहरी थाना प्रभारी एवं अमिलिया थाना प्रभारी अपने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। नदी में छलांग लगाने वाले बृजेश सेन अपनी बहन के यहां हटवा तिलई गांव आया हुआ था और गुटखा खाने हेतु घर से बाहर जाने की बात कहकर निकला था। फिलहाल गोताखोरों के द्वारा लगातार प्रेमी युगल की तलाश नदी में की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम लगभग 20 किलोमीटर तक प्रेमी युगल की तलाश करके थक चुकी है, लेकिन अभी भी कोई सुराग नहीं मिला है।