चार धाम यात्रा के पैसे लेकर नहीं दी टिकट
Fraud: रीवा। धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। उपभोक्ताओं के साथ आए दिन धोखाधड़ी होती है, परंतु धोखाधड़ी के शिकार हुए व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा न्यायिक व्यवस्था भी बनाई गई है। उपभोक्ताओं को अलग-अलग तरीके से अलग-अलग लोगों के द्वारा चूना लगाया जाता है। कब किस स्थान पर कौन सा व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो जाए किसी से कुछ कहा नहीं जा सकता।
इन्हें भी देखें : सूखा नदी में फेंके जा रहे वेस्टेड मेडिसिन, घातक बीमारियों का खतरा बढ़ा
रोटियों पर थूकने वाला ‘जाने आलम’ गिरफ्तार
Fraud: ऐसे ही धोखाधड़ी का एक मामला रीवा जिले से निकलकर सामने आया है। यहां शुभ यात्रा ट्रैवल्स संचालक पर ₹1, 35, 000 की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। रीवा जिला स्थित अमहिया थाना अंतर्गत अंजली पाण्डेय, निवासी सुभाष चौक के पास खुटेही, जिला रीवा ने अमहिया थाने में पहुंचकर पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए शुभ यात्रा ट्रैवल्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता अंजली पाण्डेय का आरोप है कि मेरे मम्मी पापा एवं सास अपने मित्र बंधुओ के साथ चार धाम यात्रा जाना चाहते थे। ऐसे में मैंने अपने परिचित परमजीत के माध्यम से शुभ यात्रा संचालक प्रांजल सिंह से बात की और चार धाम यात्रा के हिसाब से टिकट बुक करने के लिए प्रांजल सिंह को कुल ₹1, 35, 000 मोबाइल फोन के माध्यम से ट्रांसफर किए।
Fraud: शिकायतकर्ता अंजली पाण्डेय का आरोप है कि शुभ यात्रा ट्रैवल्स के संचालक प्रांजल सिंह के द्वारा ना तो कोई टिकट बुक की गई और ना ही अब वह हमारे पैसे लौटा रहा है। शुभ यात्रा ट्रैवल्स के संचालक प्रांजल सिंह को कॉल करने पर फोन बंद कर लिया गया है और एसएमएस का जवाब नहीं दे रहे हैं। शिकायतकर्ता अंजली पाण्डेय ने अमहिया थाना पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता ने प्रमाण के तौर पर ऑनलाइन पेमेंट की रशीद एवं व्हाट्सएप चैट को भी शिकायती आवेदन के साथ संलग्न किया है।
इन्हें भी देखें : सोन नदी पुल से युवक एवं युवती ने साथ मिलकर नदी में लगाई छलांग
जमीन खोदकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला नवजात शिशु का शव
Fraud: हाल ही में कुछ दिनों पूर्व ऐसा ही एक मामला सीधी जिले से निकलकर सामने आया था जिसमें गोल्डन ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी के आरोप लगे थे जिसमें गोल्डन ज्वेलर्स के संचालक द्वारा 18 कैरेट सोने के आभूषण को 23 कैरेट सोने का बताकर ग्राहक को थमा दिया गया था। बाद में ग्राहक के द्वारा अन्यत्र स्थान पर जांच करने पर पता चला कि यह 23 कैरेट का सोना नहीं है, बल्कि! यह आभूषण 18 कैरेट का है। इसके बाद ग्राहक के द्वारा अलग-अलग संबंधित अधिकारियों को शिकायती आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी।
Fraud: इसके बाद अब रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शुभ यात्रा ट्रैवल्स के संचालक प्रांजल सिंह द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में कितनी सत्यता है यह एक जांच का विषय है।