एनडीआरएफ टीम लापता हुए युवक युवती की खोज में जुटी
Breaking News : मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत बहरी अमिलिया सोन नदी के जोगदहा पुल से युवक एवं युवती ने साथ मिलकर नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिले भर में हुई तेज बारिश के कारण सोन नदी में जल स्तर बढ़ा हुआ है और ऐसे में तेज बहाव होने के कारण युवक एवं युवती का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : सूखा नदी में फेंके जा रहे वेस्टेड मेडिसिन, फैल रही घातक बीमारियां
सीधी सांसद एवं विधायक ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
Breaking News: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहरी की ओर से प्लैटिना गाड़ी में सवार होकर युवक एवं युवती के सोन नदी पुल पर आने की जानकारी मिली थी। इसके साथ ही बीच पुल पर गाड़ी खड़ी करने के बाद युवक एवं युवती ने साथ मिलकर सोन नदी में छलांग लगा दी।
Breaking News: घटना की सूचना मिलते ही अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए। जिले भर में हुई तेज बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है, ऐसे में पानी का बहाव भी तेज चल रहा है। हालांकि एनडीआरएफ टीम के बचाव दल को सूचित कर बुलाया गया है; एनडीआरएफ टीम द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : रोटियों पर थूकने वाला आरोपी ‘जाने आलम’ गिरफ्तार, वकील शाही चिकन कॉर्नर ढाबा हुआ बंद
गोल्डन ज्वेलर्स सीधी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप
Breaking News: यह घटना दिन बुधवार दिनांक 18 सितंबर 2024 की शाम लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद से अब तक युवक एवं युवती का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस द्वारा बाइक के वाहन क्रमांक MP 53, ZC 9082 के माध्यम से जानकारी निकाली गई तो पता चला यह वहां कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा के समीप ग्राम मड़वा निवासी पूनम सेन के नाम से प्लैटिना बाइक रजिस्टर्ड है।
Breaking News: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपनी बहन को बुलाने के लिए हटवा तिलई गांव आया हुआ था, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। वहीं घटनास्थल पर देखते ही देखते बहुत अधिक मात्रा में जनसमूह एकत्रित हो गया; फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।