Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBharatUP News: रोटियों पर थूकने वाला आरोपी ‘जाने आलम’ गिरफ्तार

UP News: रोटियों पर थूकने वाला आरोपी ‘जाने आलम’ गिरफ्तार

-

वीडियो वायरल होने के बाद वकील शाही चिकन कार्नर बंद

 

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वायरल वीडियो में रोटियां बनाने से पूर्व उन रोटियों पर एक शख्स थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो लगभग 37 सेकंड का है।

इन्हें भी देखें :  गोल्डन ज्वेलर्स पर लगे धोखाधड़ी के आरोप 

ग्रामीणों ने मिट्टी खोदकर बाहर निकाला नवजात शिशु 

साभार गूगल

https://x.com/aks3020/status/1835844445033378155?t=uTHr2aZzgSUhyBn7dTRcAw&s=08

 

UP News: नोएडा स्थित वकील शाही चिकन कॉर्नर मांसाहारी भोजन के लिए जाना जाता है, और यह लगभग एक दशक से अधिक समय से संचालित हो रहा है। नोएडा स्थित वकील शाही चिकन कॉर्नर ढाबे में कारीगर ‘जाने आलम’ इस वकील शाही चिकन कॉर्नर ढाबे पर लगभग 8 वर्षों से कार्यरत था। रोटी बनाते समय जिस समय जाने आलम रोटियों पर थूक रहा था, उस समय किसी ने बाहर खड़े होकर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

साभार गूगल

 

UP News: नोएडा स्थित वकील शाही चिकन कॉर्नर ढाबे का यह वीडियो 16 सितंबर 2024 को वायरल हुआ और 17 सितंबर 2024 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ढाबे को बंद करा दिया है।

 

UP News: ऑप इण्डिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सितारगंज रोड स्थित ढाबे का है। जहां तंदूरी रोटी बनाते हुए कारीगर जाने आलम अजीब तरह की हरकतें करते हुए देखा जा सकता है, लोगों ने आरोप लगाया है कि कारीगर के द्वारा रोटियों में थूका जा रहा है।

https://hindi.opindia.com/national/cook-jane-alam-arrested-for-spitting-on-rotis-at-noida-dhaba/?s=08

 

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। ऑप इण्डिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को जांच में पता चला कि रोटियों पर थूकने वाले व्यक्ति का नाम जाने आलम है जो नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी जाने आलम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

साभार गूगल

UP News: वहीं विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल द्वारा जाने आलम पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल वकील शाही चिकन कॉर्नर ढाबे को पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया है।

सुभाष कुमार पाण्डेय
सुभाष कुमार पाण्डेयhttp://hindmirror.in
प्रधान संपादक (Hind Mirror)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here