Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeFashion / Life StyleBajuband: लेटेस्ट डिजाइन के मनमोहक बाजूबंद बाजार में कर रहे ट्रेंड 

Bajuband: लेटेस्ट डिजाइन के मनमोहक बाजूबंद बाजार में कर रहे ट्रेंड 

-

Bajuband: मनमोहक दिखने वाले लेटेस्ट डिजाइन के बाजूबंद बाजार में कर रहे ट्रेंड 

 

Bajuband: पुराने जमाने में महिलाओं और पुरुषों में बाजूबंद पहनने का भी प्रचलन था लेकिन अब वह प्रचलन बंद हो चुका है। अब केवल महिलाएं ही लहंगा चुनरी पहनते समय यह पारंपरिक पोशाक पहनने पर ही बाजूबंद पहनती हैं। ऐसे में आज हम महिलाओं के लिए मनमोहक बाजूबंद लेकर आए हैं, जो महिलाओं को बहुत पसंद आएंगे।

Photos by google

 

इन्हें भी देखें : गोल्डन ज्वेलर्स पर लगे धोखाधड़ी के आरोप 

ग्रामीणों ने मिट्टी खोदकर बाहर निकाला नवजात शिशु, वीडियो वायरल 

Bajuband: यह बाजूबंद लेटेस्ट डिजाइन के बाजूबंद है जिन्हें आप किसी भी शादी, पार्टी या अन्य फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं। पारंपरिक वेशभूषा लहंगा चुनरी/राजपूती/मारवाड़ी परिधान के साथ यह लेटेस्ट डिजाइन के बाजूबंद बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। इन्हें देखकर आपके सौंदर्य की हर कोई प्रशंसा करने लगेगा।

Photos by google

इन्हें भी देखें :  जिले में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त 

ग्रामीणों ने मिट्टी खोदकर बाहर निकाला नवजात शिशु, वायरल हुआ वीडियो 

Bajuband: यह बाजूबंद आपको आपके घर से नजदीक पर ही स्थित किसी श्रृंगार स्टोर में बहुत ही आसानी से उपलब्ध होते हैं; हालांकि इन्हें आप सोने चांदी की दुकान में आर्डर करके भी ऊंचे दामों पर खरीद सकती हैं।

 

Bajuband: कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सजने संवरने की शौकीन होती हैं, लेकिन! आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण भी अपने सपने को पूरा नहीं कर पाती। ऐसे में हम उनके लिए यह बेहतरीन से डिजाइन के लेटेस्ट डिजाइन वाले बाजूबंद लेकर आए हैं, जो नजदीकी श्रृंगार दुकान या फिर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप के माध्यम से बेहद सस्ते दामों में खरीदे जा सकते हैं।

Photos by google

Bajuband: इन्हें अपने पारंपरिक परिधान के साथ पहनने से जहां एक ओर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, वहीं दूसरी ओर हर कोई आपकी तारीफ के कसीदे गढ़ने लगते हैं। आप सभी के आकर्षण का केंद्र होती हैं और यह आपकी आउटफिट में बड़ी आसानी से कैरी हो जाने से बेहद खूबसूरत नजर आता है।

सुभाष कुमार पाण्डेय
सुभाष कुमार पाण्डेयhttp://hindmirror.in
प्रधान संपादक (Hind Mirror)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here