Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBharatCrime: पचोखर स्थित CSC सेंटर में हुई चोरी, चुरहट थाने में दर्ज...

Crime: पचोखर स्थित CSC सेंटर में हुई चोरी, चुरहट थाने में दर्ज कराई गई शिकायत

-

Crime: लाखों रुपये कि सामग्री चुरा ले गए चोर

Crime: चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। वहीं एक ओर पुलिस भी चोरों के बढ़ते हौसले देख परेशान हो चुकी है, लोगों को हमेशा सूर्यास्त के बाद से ही भी सताने लगता है कि कब कौन सी घटना घट जाएगी ?

Crime
Report By Radha Tiwari. “Sidhi”

बागेश्वर बाबा का अनोखा भक्त, हृदय में बागेश्वर बाबा का चित्र और गले में जय श्री राम 

Crime: हाल ही में बीते दिनों चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पचोखर ग्राम में स्थित एक CSC सेंटर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और दुकान में रखा सारा सामान चुरा ले गए। शिकायतकर्ता रहीश पटेल ने दिन सोमवार, दिनांक २३ दिसंबर २०२४ (23 दिसंबर 2024) को जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 21 दिसंबर 2024 को अपने पड़ोसी दुकानदार के माध्यम से प्रातः के समय में दुकान में हुई चोरी कि घटना के विषय में पता चला।

Crime
दुकान का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए चोर

 घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए पाएं सरकारी मदद, जानें कैसे ?

Crime: शिकायतकर्ता रहीश पटेल नें जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे द्वारा घटना की सूचना तत्काल ही 100 डायल के माध्यम से पुलिस को दी गई। और साथ ही थाने में पहुँचकर शिकायती आवेदन देते हुए मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Rahish CSC Center (रहीश CSC सेंटर) में रखा कलर प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, मंत्रा कि फिंगर डिवाइस, लैपटॉप, की-बोर्ड एवं माउस सहित अन्य सभी उपयोगी सामग्री चुरा ले गए। इस कारण शिकायतकर्ता को लगभग एक लाख रुपये की हानि हुई है।

Crime
शिकायती आवेदन

जानिए मत पिता की संपत्ति में पुत्री का कितना अधिकार …?

Crime: वहीं चुरहट पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने संदेही व्यक्तियों के बारे में भी मौखिक रूप से जानकारी दी है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा लगातार मामले की छानबीन चल रही है,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अब देखना यह है कि पुलिस चोरों पर कब तक में कोई कार्यवाही करती है?

सुभाष कुमार पाण्डेय
सुभाष कुमार पाण्डेयhttp://hindmirror.in
प्रधान संपादक (Hind Mirror)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here