Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeViral newsग्रामीणों ने मिट्टी खोदकर बाहर निकाला नवजात शिशु, वीडियो वायरल होने पर...

ग्रामीणों ने मिट्टी खोदकर बाहर निकाला नवजात शिशु, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान

-

Anju Verma.

District Bureau Sidhi 

 

सीधी.  मध्य प्रदेश का सीधी जिला एक बार फिर से शर्मशार हुआ है। जहां सीधी जिले से मानवता को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जी! हां, हम बात कर रहे हैं सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत वायरल हो रहे एक ऐसे वीडियो की जिसमें ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी खोदकर नवजात शिशु को जमीन से बाहर निकालते हुए देखा गया है। वायरल हो रहा वीडियो 2 मिनट 17 सेकंड का है; जिसमें एक ग्रामीण के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा है और दूसरे ग्रामीण के द्वारा मिट्टी को हटाकर नवजात शिशु को बाहर निकाला जाता है।

इन्हें भी देखें :  आकर्षक डिजाइन के मंगलसूत्र बाजार में कर रहे धमाल

गोल्डन ज्वेलर्स सीधी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को घटना की सूचना मिली और कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी का बयान भी सामने आया है।

कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाने में कोई भी पीड़ित पक्ष मामले की शिकायत लेकर उपस्थित नहीं हुआ है और ना ही किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने यह भी कहा है कि अस्पताल प्रबंधन से भी संपर्क करने पर पता चला है कि ऐसा कोई भी मामला अस्पताल में नहीं आया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद से पुलिस द्वारा स्वतः ही संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Dummy photo (photos by google)

 

हालांकि इस मामले में अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सामाजिक लोक लज्जा के भय से पीड़ित पक्ष ने कहीं भी शिकायत नहीं दर्ज कराई है और साक्ष्य छुपाने के लिए निजी नर्सिंग संचालकों के माध्यम से ही गर्भपात कराने के उपरांत नवजात शिशु को जीवित ही जमीन में दफना दिया गया है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सुभाष कुमार पाण्डेय
सुभाष कुमार पाण्डेयhttp://hindmirror.in
प्रधान संपादक (Hind Mirror)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here